Oppo K12x 5G बहुत जल्द भारत में आने वाला है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है और साथ ही अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन, कलर वेरिएंट्स और मुख्य स्पेक्स का खुलासा भी कर दिया है जिनमें डिस्प्ले और बैटरी डिटेल्स शामिल हैं। Oppo K12x 5G के चीनी वर्जन का अनावरण इस साल की शुरुआत में किया गया था। फोन के भारतीय वेरिएंट का डिजाइन इसके चीनी वर्जन से थोड़ा अलग लगता है। Oppo K12x 5G भारत में OnePlus Nord CE 4 के एक रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च हो सकता है।
कंपनी ने एक प्रेस नोट में पुष्टि की है कि K12x 5G भारत में 29 जुलाई को लॉन्च होगा। हैंडसेट को OnePlus Nord CE 4 के समान डिजाइन के साथ टीज़ किया गया है, जो यह सुझाता है कि यह इस मॉडल का रीब्रांडेड हो सकता है।
अपकमिंग Oppo K12x 5G के ड्यूल रियर कैमरा यूनिट को एक वर्टिकल पिल-शेप मॉड्यूल के अंदर रखा गया है और साथ ही एक सरक्युलर LED फ्लैश यूनिट भी दिया गया है। डिस्प्ले पर फ्रन्ट कैमरा के लिए सेंटर होल-पंच स्लॉट है, जबकि वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दायें किनारे पर देखे जा सकते हैं।
Oppo K12x के लिए कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर एक आधिकारिक प्रोडक्ट पेज भी लाइव है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस – ब्रीज़ ब्लू और मिडनाइट वायलेट में आने की पुष्टि हो गई है।
यह स्मार्टफोन 6.67-इंच की HD+ स्क्रीन के साथ आएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिस्पले स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगी जिसके कारण यूजर्स फोन को गीले हाथों से भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
Oppo ने यह भी खुलासा किया है कि K12x 5G मोटाई में 7.68mm का और वज़न में 186 ग्राम का होगा। कहा गया है कि यह हैंडसेट डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आएगा। इसे पांडा ग्लास की सुरक्षा और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी दिया गया है।
Oppo K12x 5G कंपनी की AI लिंकबूस्ट तकनीकी से लैस होगा और ड्यूल व्यू वीडियो फीचर को सपोर्ट करेगा। ड्यूल व्यू वीडियो फीचर यूजर्स को फ्रन्ट और रियर कैमरा का एक साथ इस्तेमाल करके वीडियोज़ रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। फोन में 5100mAh बैटरी मिलने की भी पुष्टि हो गई है जो 45W वायर्ड सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।