32MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी के साथ Oppo K12x 5G भारत में लॉन्च, देखें प्राइस और लॉन्च ऑफर

32MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी के साथ Oppo K12x 5G भारत में लॉन्च, देखें प्राइस और लॉन्च ऑफर
HIGHLIGHTS

Oppo K12x 5G को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है।

Oppo K12x 5G में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले है।

फोन में एक 5100mAh की बैटरी और 32MP का कैमरा भी मिलता है।

Oppo ने अपने नए नवेले फोन Oppo K12x 5G को इंडिया में लॉन्च कर दिया है, कंपनी का पहला है कि यह सेगमेंट में सबसे मजबूत 5G स्मार्टफोन है, जो केवल और केवल 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हीआ है। इस कीमत में फोन में MIL-STD-810H Military Grade Certification भी मिलता है।

Oppo K12x 5G के स्पेक्स और फीचर

Oppo K12x 5G में ग्राहकों को एक 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन की डिस्प्ले पर 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 32MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। स्मार्टफोन में आप इस कैमरा के साथ डुअल व्यू वीडियो भी ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में एक 45W की चार्जिंग वाली एक 5100mAh की बैटरी भी मिलती है।

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है। Oppo फोन में एक Trinity Engine भी दिया गया है। इसके साथ आपको लगभग 4 साल तक बेहतरीन परफॉरमेंस मिलने वाली है।

इसके अलावा फोन में ग्राहकों को AI Linkboost भी मिलता है, इससे आपको फोन में ज्यादा भीड़भाड़ भरी जगह पर भी स्टैबल सिग्नल मिलता है। इसके अलावा फोन में IP54 रेटिंग भी मिलती है, जो फोन को वाटर और डस्ट से भी बचाती है। इसके अलावा इस फोन में स्पलेश टच तकनीकी भी मिलती है। इसका मतलब है कि आप गीले हाथों से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Oppo K12x 5G का प्राइस और उपलब्धता

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन को दो अलग अलग कलर में खरीद सकते हैं। फोन को Breeze Blue और Midnight Violet कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की सेल 2 अगस्त से शुरू होने वाली है। फोन को आप Oppo e-Store और Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन को 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo