Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo K12 Plus लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह नया हैंडसेट Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस है. इस फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक का स्टोरेज है. खास बात है कि इस फोन में 80W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 6,400mAh की बैटरी दी गई है.
अभी फिलहाल Oppo K12 Plus को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है. लेकिन, आने वाले समय में दूसरे मार्केट में भी कंपनी पेश करेगी. इस फोन में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं.
Oppo K12 Plus की कीमत 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 1,899 (लगभग ₹22,600) से शुरू होती है. इसके 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,099 (लगभग ₹25,000) और CNY 2,499 (लगभग ₹29,800) है. यह Basalt Black और Snow Peak White कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
स्मार्टफोन मेकर ने घोषणा की है कि Oppo K12 Plus चीन में 15 अक्टूबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि प्री-ऑर्डर अभी खुले हैं. ग्राहक एक चल रहे ऑफर का भी फ़ायदा उठा सकते हैं जो 256GB स्टोरेज वाले दोनों वेरिएंट की कीमत CNY 100 (लगभग ₹1,200) कम करता है.
डुअल-सिम (Nano+Nano) के साथ आने वाला Oppo K12 Plus आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14-आधारित ColorOS 14 पर चलता है. इसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का Full-HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है. फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है. जो 8GB LPDDR4X RAM के साथ आता है.
इमेज और वीडियो के लिए Sony IMX882 सेंसर (f/1.8) वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे दिया गया है. जबकि IMX355 सेंसर (f/2.2) वाला 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा वाइड एंगल शॉट के लिए दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.
Oppo K12 Plus में 512GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए (1TB तक) अपग्रेड किया जा सकता है. यह 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS और NFC कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, साथ ही एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जाइरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर और ई-कंपास भी है.
खास बात है कि Oppo K12 Plus में 6,400mAh की बैटरी है, जिसे 80W SuperVOOC एडेप्टर के ज़रिए चार्ज किया जा सकता है. स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए एक इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर और घरेलू इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए एक इन्फ़्रारेड (IR) ट्रांसमीटर है. भारत में इस फोन को जल्द पेश किया जा सकता है. हालांकि, ऑफिशियल डेट अभी इसकी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: iPhone 15 लेने वालों की हो गई मौज! Flipkart सेल में धड़ाम से गिरा दाम, 25 हजार से भी कम में उपलब्ध