भारत में मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित है Oppo K10 5G

भारत में मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित है Oppo K10 5G
HIGHLIGHTS

Oppo K10 5G को भारत में किया जा रहा है लॉन्च

मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित है Oppo K10 5G

8 जून को भारत में लॉन्च होगा Oppo K10 5G

Oppo K10 5G को 8 जून को दोपहर 12 बजे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित होगा। चीनी मॉडल को डिमेन्सिटी 8000 Max SoC के साथ पेश किया गया था। भारतीय वेरिएंट को कुछ अलग डिज़ाइन के साथ लाया जा सकता है।

Oppo K10 5G: Design and confirmed specifications

Oppo द्वारा पुष्टि हुई है कि, आगामी K-series स्मार्टफोन Oppo K10 5G ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। पिछले हफ्ते Oppo ने खुलासा किया था कि फोन को vRAM या वर्चुअल रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन को Flipkart और Oppo के ई-स्टोर पर सेल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Rs 21,499 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Moto G82

Oppo K10 5G को वॉटरड्रॉप स्टाइल नौच दिया जाएगा जबकि चीनी वेरिएंट में पंच होल कट-आउट दिया जाएगा। कंपनी स्मार्टफोन को स्लिमेस्ट 5G फोन के तौर पर पेश किया जाएगा। Oppo K10 5G को ओप्पो ग्लो डिज़ाइन दिया जाएगा जो मैट रियर पैनल जैसा लुक देगा। फोन को ड्यूल रियर कैमरा के साथ लाया जाएगा। 

Oppo K10 5G: Expected specs and price

रूमर्स और लीक्स के मुताबिक, Oppo K10 5G में 6.56 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन को 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेन्सर का साथ दिया जाएगा। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित है और फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 5,000mAh बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: Heeramandi के लिए खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये, संजय लीला भंसाली की फीस जानकार ही उड़ जाएंगे होश

फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है। कीमत की बात करें तो Oppo K10 के 4G वेरिएंट को ₹14,990 में खरीदा जा सकता है। वहीं Oppo K10 5G की कीमत ₹15,990 से 17,990 के बीच रहेगी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo