Rs 17,499 में लॉन्च हुआ मीडियाटेक चिपसेट से लैस Oppo K10 5G स्मार्टफोन

Rs 17,499 में लॉन्च हुआ मीडियाटेक चिपसेट से लैस Oppo K10 5G स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

Oppo K10 5G हुआ लॉन्च

मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित है Oppo K10 5G

Oppo K10 5G की कीमत है Rs 17,499

Oppo ने एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन K10 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले मिल रही है और स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। 5G-इनेबल्ड स्मार्टफोन वर्चुअल रैम के साथ आया है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिल रही है। Oppo K10 5G में स्ट्रेट-एज डिज़ाइन मिल रहा है। फोन में रिफ़्लेक्टिव रियर पैनल मिल रहा है जो स्क्रैच-रसिस्टेंट है और कंपनी की ग्लो तकनीक के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें: इन Xiaomi Phones के साथ मिल रहा Free YouTube Premium Subscription वो भी तीन महीने के लिए, देखें डिटेल्स

Oppo K10 5G को Rs 1,499 में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू रंगों में लाया गया है। स्मार्टफोन को Flipkart और Oppo के स्टोर पर 15 जून से सेल किया जाएगा। स्मार्टफोन को ऑफलाइन औथराइज्ड स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

लॉन्च ऑफर के तहत, Oppo SBI, Axis बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड व EMI ट्रांजेक्शन से पेमेंट करने पर Rs 1500 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक 3 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर भी फोन को खरीद सकते हैं। 

oppo k10 5g

Oppo K10 5G में HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1612 पिक्सल है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। मिड-रेंज स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। 

स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन Android 12 OS पर आधारित ColorOS 12 पर काम करता है।  

यह भी पढ़ें: ड्यूल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno का सस्ता फोन, देखें डीटेल…

ड्यूल सिम फोन में ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 48MP का मुख्य कैमरा मिल रहा है और इसे 2MP डेप्थ सेन्सर का साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

स्मार्टफोन को IPX4 रेटिंग दी गई है जो इसे स्प्लेश-रसिस्टेंट बनाता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo