4GB रैम, 16MP फ्रंट और बैक कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये नया 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन

Updated on 27-Nov-2017
HIGHLIGHTS

Oppo A79 स्मार्टफोन में 6 इंच के लगभग OLED स्क्रीन मौजूद है जो 2180 x 1080 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन और 18:9 के एस्पेक्ट के साथ आती है.

Oppo ने अपने पोर्टफोलियो में एक और डिवाइस A79 शामिल किया है. इसका स्क्रीन और डिज़ाइन R11s फ्लैगशिप के समान है.

Oppo A79 स्मार्टफोन में 6 इंच के लगभग OLED स्क्रीन मौजूद है जो 2180 x 1080 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन और 18:9 के एस्पेक्ट के साथ आती है. ऊपर और नीचे के बेज़ेल्स को कम किया गया है ताकि एक मिड रेंज डिवाइस को हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया जा सके.

यह फोन मीडियाटेक हेलिओ P23 चिपसेट, 2.5GHz ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-А53 CPU और 4GB रैम से लैस है. इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 3,000 mAh की बैटरी मौजूद है जो VOOC चार्ज सपोर्ट के साथ फोन को तेज़ी से चार्ज कर सकती है. 

Oppo A79 के फ्रंट और बैक पर 16MP का कैमरा सेटअप मौजूद है. रियर कैमरे में एक बढ़ा अंतर ब्राइट अपर्चर F/1.8 vs F/2.0 है. प्राइमरी कैमरे के निचे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. 

Oppo A79 स्मार्टफोन कलर OS 3.2 के साथ एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है. यह डिवाइस 1 दिसम्बर से CNY2,399 ($360) की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. सबसे पहले इस स्मार्टफोन का शेम्पियन और ब्लैक कलर चीन के बाज़ार में उपलब्ध होगा. अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि यह डिवाइस अन्य बाज़ारों के लिए उपलब्ध होगा या नहीं. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :