Oppo Find X8 Series को चीन में हुए एक ईवेंट में लॉन्च करने के बाद अब सामने आ रहा है कि Oppo अपनी इस Smartphone Series यानि Oppo Find X8 को इंडिया में भी लॉन्च करने वाली है। अगर Oppo Find X8 Series के इंडिया लॉन्च डेट को देखें तो जानकारी मिल रही है कि यह फोन सीरीज इंडिया में 21 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। आइए लॉन्च से पहले ही फोन के टॉप 5 फीचर्स पर नजर डालते हैं।
Oppo ने अपने Oppo Find X8 Pro को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिसके अनुसार पता चलता है कि इस फोन में एक 6.78-इंच की Infinity View Display मिलने वाली है, यह डिस्प्ले एज टू एज डिजाइन से लैस होगी। इसके अलावा इसमें आपको बेहद ही थिन बेजल्स मिलने वाले हैं। फोन को दो अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
कंपनी ने यह भी जंकारी दी है कि इस फोन सीरीज में एक AI Telescope Zoom कैमरा फीचर होने वाला है। इसके अलावा फोन को एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर भी होगा। इतना ही नहीं, फोन में आपको एक 5910mAh की बैटरी भी मिल रही है, यह बैटरी फोन में 80W की SuperVOOC Fast Charging से लैस होने वाली है। Oppo का यह फोन 50W की Wireless Charging भी साथ लाने वाला है।
इतना ही नहीं, Oppo स्मार्टफोन में आपको एक कम्पैक्ट कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको अलर्ट स्लाइडर और कॉस्मो रिंग डिजाइन मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 होगा, Vivo का शानदार फोन, लॉन्च टाइमलाइन देखें
Oppo Find X8 Series को Flipkart पर साले किया जाने वाला है, इसके अलावा यह फोन Oppo India Online Store पर भी सेल किया जाने वाला है। हालांकि कंपनी Oppo Find X8 Series के लिए 999 रुपये देने के बाद एक एक्सक्लूसिव Pre-Reserve Pass भी दे रही है।
इस पास की मदद से आपको Oppo की ओर से Oppo Gift Box मिल सकता है, जो लगभग 13,847 रुपये की कीमत में आने वाला है, इसमें आपको Oppo Enco Air 3 Pro, Oppo 80W SuperVOOC Car Charger और Oppo Type C VOOC Cable 1M भी मिल सकता है। इस पास को 21 नवंबर को लॉन्च डे से लेकर 3 दिसम्बर तक क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, इस पास को क्लेम करने के लिए आपको Oppo Find X8 Series के फोन को खरीदना होगा।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Oppo की इस फोन सीरीज पर आपको 10% का इंसटेंट डिस्काउंट दिया जाने वाला है, साथ ही आपको 24 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई भी दी जा रही है। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 8000 रुपये तक का लाभ भी हो सकता है। इसके अलावा भी आपको अन्य बहुत कुछ इस फोन सीरीज की खरीद पर मिल सकता है।
जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि Oppo Find X8 Series को 21 नवंबर को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है, यह लॉन्च Bali, Indonesia में होने वाला है, इंडिया के समय के अनुसार यह ईवेंट 10:30PM पर शुरू होने वाला है। आप इस ईवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया हैन्डल्स पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO Z9s Pro 5G Vs Infinix ZERO 40 5G: कौन सा है सबसे तगड़ा बजट 5G फोन