भारत में आ गए Oppo के ‘बाहुबली’ फोन, कीमत 1 लाख रुपये तक, जानें टॉप फीचर्स

भारत में आ गए Oppo के ‘बाहुबली’ फोन, कीमत 1 लाख रुपये तक, जानें टॉप फीचर्स

Oppo ने अपने फ्लैगशिप फोन सीरीज को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस सीरीज में Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro को पेश किया है. दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है. भारत में Android 15-बेस्ड ColorOS 15 के साथ लॉन्च होने वाले ये पहले स्मार्टफोन बन गए हैं.

Oppo Find X8 और Find X8 Pro की कीमत

कंपनी ने Oppo Find X8 और Find X8 Pro को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा है तो जाहिर सी बात है कि कीमत भी उसके हिसाब से ही रहेगी. Oppo Find X8 को दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. इसके बेसिक वर्जन में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, इसकी कीमत भारत में 69,999 रुपये रखी गई है.

इसके दूसरे वर्जन में 16GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. Find X8 Pro की कीमत इसके एकमात्र 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए 99,999 रुपये रखी गई है. सभी डिवाइस को बिक्री के लिए 3 दिसंबर से उपलब्ध करवाया जाएगा. इन डिवाइस को कंपनी के ई-स्टोर, Flipkart और रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका

Oppo Find X8 और Find X8 Pro के ‘स्पेसिफिकेशन्स टॉप फीचर्स

आपको बता दें कि Oppo Find X8 और Find X8 Pro प्रीमियम ग्लास मेटल सैंडविच डिजाइन के साथ आते हैं. इसमें यूनिफॉर्म और पतले बेजल्स दिए गए हैं. Oppo Find X8 में iPhone 16 की तरह फ्लैट-पैनल स्क्रीन दी गई है. जबकि Find X8 Pro में 4D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है.

दोनों ही फोन में 1.5K रेज्योलूशन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा आपको कुछ एडिशनल फीचर्स जैसे अलर्ट स्लाइडर और एक फिजिकल कैमरा बटन जिसे क्विक बटन कहा गया है दिया गया है. इससे कैमरा को ऑन करने और जूम इन और जूम आउट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 120x तक जूम सपोर्ट दिया गया है.

Find X8 Pro उन चंद स्मार्टफोन में से एक है जो दो टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. इसमें 3x जूम लेंस के साथ 6x जूम लेंस दिया गया है. इसके साथ डुअल पेरिस्कोप कैमरा ट्रिपल प्रिज्म फोल्ड रिफ्लेक्शन सिस्टम के साथ दिया गया है. जबकि Find X8 में तीन 50-MP कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं. जबकि Find X8 Pro में चार सेंसर्स दिए गए हैं. दोनों ही फोन Hasselblad कैमरा ट्यूनिंग के साथ आते हैं.

दोनों ही फोन में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. Find X8 में 5,630 mAh की बैटरी जबकि Find X8 Pro 5,910mAh Silicon Carbon बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Free में मिलेगा 6 महीने के लिए Amazon Prime! कंपनी का धमाकेदार ऑफर, फटाफट ले लें फायदा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo