Oppo Find X2 और Find X2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। Find X2 सीरीज़ को 6 मार्च को पेश किया गया था और इसकी तुलना Xiaomi Mi 10 और OnePlus 8 Pro आदि से की जाती रही है। Find X2 सीरीज़ 5G-रेडी है और लेटेस्ट हार्डवेयर के साथ आती है जिसमें क्वालकॉम प्रॉसेसर, बढ़िया रियर कैमरा, QHD+ डिस्प्ले और फास्ट बैटरी चार्जिंग मिलती है। दोनों फोंस को प्रीमियम फिनिश के साथ उतारा गया है।
आइए जानते हैं Oppo Find X2 के स्पेक्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में…
Oppo Find X2 को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है जिसका दाम Rs 64,990 है। डिवाइस को Amazon India से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। अभी Find X2 Pro की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
Oppo Find X2 Pro सिरेमिक फिनिश के साथ आया है और इसका मेजरमेंट 8.8mm है और इसका वज़न 217 ग्राम है। फोन IP68 रेटेड है जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है।
Find X2 Pro में 6.7 इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल है और यह एक AMOLED पैनल है जिसके टॉप पर पंच-होल दिया गया है और इसमें सेल्फी कैमरा को जगह दी गई है। स्क्रीन 120Hz हाई-रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफाइड है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
फोन Qualcomm Snapdragon 865 द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU और एड्रेनो 650 GPU है। इसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और फोन Android 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर काम करता है।
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर f/1.7 है और यह OIS सपोर्ट करता है, दूसरा कैमरा 13MP का टेलीफोटो-पेरिस्कोप लेंस है और यह 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आया है और एक 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। रियर कैमरा 60fps पर 4K UHD शूट कर सकता है और इसे इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट पर, 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
फोन की स्क्रीन पर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है और इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Oppo का दावा है कि इसकी Super VOOC 2.0 चार्जिंग 38 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
रेगुलर Oppo Find X2 में समान हार्डवेयर जैसे डिस्प्ले, प्रॉसेसर और बैटरी शामिल है। हालांकि, डिवाइस में पेरिस्कोप लेंस के बजाए 13MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है और डिवाइस में 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिल रहा है जिसे ड्यूल LED फ्लैश का सपोर्ट दिया गया है। Find X2 भी IP54 रेटेड है। डिवाइस का वज़न 209 ग्राम है।