Oppo पेरिस में 19 जून को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है, यहाँ इस इवेंट में कंपनी की ओर से Find X स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसके बाद इस डिवाइस को भारत में भी लॉन्च किये जाने के आसार हैं। अब इस डिवाइस के लॉन्च से पहले ही दो नए ओप्पो मॉडल PAFM00 और PAFT00 TENAA पर नजर आये हैं। इन वैरिएंट्स को Oppo Find X स्मार्टफोन ही कहा जा रहा है।
TENAA की लिस्टिंग की मानें तो आपको बता दते हैं कि इसके PAFM00 मॉडल को एक 6.3-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ देखा गया है, इसके अलावा इसकी पिक्सल रेजोल्यूशन 2430×1080 पिक्सल है, फोन में एक 19.5:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले होने वाली है। स्मार्टफोन को एक नौच डिजाईन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर होने के आसार नजर आ रहे हैं।
Oppo Find X स्मार्टफोन को लेकर अभी कुछ समय पहले ही एक पोस्टर लीक हुआ था, जो इसके बारे में काफी जानकारी दे रहा था। OPPO ने अपने Weibo अकाउंट पर एक आधिकारिक पोस्टर रिलीज़ किया है जिससे Find X का खुलासा होता है। कंपनी ने Weibo पर पोस्ट किया है कि, “हाय, एक लम्बे समय के इंतज़ार के बाद” जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी अच्छी तरह जानती है कि OPPO फैन्स बेसब्री से फ्लैगशिप फोन का इंतज़ार कर रहे हैं। OPPO ने अपने Weibo प्रोफाइल लॉगो को भी Find X से बदल दिया है जिसे पुष्टि होती है कि यह कंपनी की ओर से बढ़ा स्मार्टफोन होने वाला है। Xiaomi Mi 8 और Mi 8 Explorer Edition के लॉन्च के ठीक बाद ही Find X के बारे में घोषणा की गई है।
पिछले महीने की शुरुआत में OPPO ने OPPO Find X का मोनिकर ट्रेडमार्क किया था, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह कंपनी का आगामी फ्लैगशिप फोन हो सकता है। मई में लीक हुई तस्वीर से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में नौच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। फ़िलहाल Find X के बारे में कोई स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आई हैं।
रुमर्स आ रहे हैं कि इसमें Apple iPhone X और Xiaomi Mi 8 Explorer Edition की तरह 3D फेशियल रेकोग्निशन के लिए स्ट्रक्चर्ड लाइट 3D मोड्यूल मौजूद होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में सुपर-फ़ास्ट 15 मिनट फ़्लैश चार्ज, 5x लोसलेस ज़ूम और 5G कनेक्टिविटी मौजूद होगी।