Oppo Find X स्मार्टफोन आज सेल के लिए हुआ उपलब्ध
भारतीय बाजार में Oppo Find X को 12 July को लॉन्च किया गया था, इसके बाद 30 जुलाई से इसके लिए प्री-आर्डर की प्रक्रिया शुरू हुई थी, और 3 अगस्त यानी आज से इसे सेल किया जाना शुरू कर दिया गया है।
Oppo Find X को आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से उपलब्ध कराया जाना शुरू कर दिया गया है। जैसा कि इसके लॉन्च के समय कहा गया था कि इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिप्कार्ट के साथ साथ ऑफलाइन रिटेलर्स या चैनल्स के माध्यम से भी आज से सेल किया जाने जाएगा, और जैसा कहा गया था, वैसा ही हुआ है। आज से इस डिवाइस को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस डिवाइस को भारत में 12 जुलाई को पेश किया गया था, इसके बाद इसे 30 जुलाई से प्री-आर्डर किया सकता था, इसके बाद 3 अगस्त यानी आज से इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
कंपनी की ओर से इसकी सेल को लेकर एक ट्विट भी कर दिया गया है। हालाँकि फ्लिप्कार्ट पर अभी भी यह डिवाइस प्री-आर्डर के लिए ही उपलब्ध है, ऐसा नजर आ रहा है कि यह डिवाइस 4 अगस्त यानी कल से सेल के लिए लाया जाने वाला है।
And, it’s here!
Now, the power-packed machine is just a click away. #OPPOFindX is a compelling phone loaded with never-seen-before features with an artful design and innovative technology that induces you to #FindMore.Buy it here: https://t.co/N2IYiGU5UZ pic.twitter.com/8E1f82nBoh
— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) August 3, 2018
Oppo Find X स्मार्टफोन को 6.42-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X को कंपनी की ओर से 2340×1080 पिक्सल की 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन से लैस किया गया है। इसके अलावा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 फीसदी है। फोन को एक एल्युमीनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है।
Oppo Find X में भी आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल रही है, फोन में एक पॉप-अप ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, Oppo Find X को एक 25-मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरा से भी लैस किया गया है। Oppo Find X में आपको एक इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक डॉट प्रोजेक्टर भी है, यह एप्पल की Face ID के जैसा ही है।
फोन में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS,NFC, और 4G LTE का सपोर्ट भी मिल रहा है, इसके अलावा Oppo Find X को कलरOS 5.1 पर आधारित एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X में आपको एक 3,730mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। Oppo Find X को Bordeaux Red और Glacier Blue Color रंगों में ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा यह Gradient डिजाईन में लॉन्च किया गया डिवाइस है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile