हाल ही में Oppo ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X लॉन्च किया था। अब इन्टरनेट पर डिवाइस को वाइट बैक पैनल के साथ देखा गया है। सबसे पहले यह लीक हुई तस्वीर MyDrivers द्वारा देखी गई थी और संकेत मिले थे कि कंपनी वाइट बैक पैनल के साथ Find X का नया वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अभी डिवाइस के वाइट वेरिएंट के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी किसी और कलर में डिवाइस को लॉन्च करे। इस लीक के अलवा डिवाइस को ट्रांसपेरेंट बैक से लैस वेरिएंट में भी देखा जा चुका है।
ट्रांसपेरेंट Find X की तस्वीरें K2Gadgets द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई थीं। तस्वीर में दिखाया गया है कि ट्रांसपेरेंट बैक वेरिएंट में डिवाइस का इंटरनल हार्डवेयर दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यूज़र ने डिवाइस के बैक से कलर्ड फिल्म रिमूव कर दी है जिससे कि डिवाइस को ट्रांसपेरेंट लुक दिया जा सके।
स्पेक्स की बात करें तो Oppo Find X स्मार्टफोन को 6.42-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X को कंपनी की ओर से 2340×1080 पिक्सल की 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन से लैस किया गया है। इसके अलावा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 फीसदी है। फोन को एक एल्युमीनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है।
https://twitter.com/K2Gadgets/status/1017766155950252033?ref_src=twsrc%5Etfw
Oppo Find X में भी आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल रही है, फोन में एक पॉप-अप ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, Oppo Find X को एक 25-मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरा से भी लैस किया गया है। Oppo Find X में आपको एक इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक डॉट प्रोजेक्टर भी है, यह एप्पल की Face ID के जैसा ही है।
फोन में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS,NFC, और 4G LTE का सपोर्ट भी मिल रहा है, इसके अलावा Oppo Find X को कलरOS 5।1 पर आधारित एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X में आपको एक 3,730mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। इसके अलावा यह Gradient डिजाईन में लॉन्च किया गया डिवाइस है।