Oppo Find N3 को लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Find N2 के उत्तराधिकारिक के तौर पर आया है और क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर पर चलता है। Find N3 की घोषणा OnePlus Open के लॉन्च के दिन ही की गई है। इन स्मार्टफोन्स को दोनों कंपनियों द्वारा मिलकर बनाया गया है। Oppo का फोन नए Flexion हिन्ज से लैस है जिसे दावे के साथ 1,000,000 फोल्ड्स के लिए टेस्ट किया गया है।
Find N3 के 16GB + 256GB मॉडल की कीमत SGD 2,399 (लगभग 1,45,300 रुपए) रखी गई है। यह हैंडसेट Champagne Gold और Classic Black कलर ऑप्शंस में आया है। यह आज से सिंगापुर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: इन फोल्डेबल फोन्स पर मिल रहा हजारों का Discount! Amazon की फेस्टिव Sale का जमकर उठाएं फायदा
ड्यूल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित कलर ओएस 13 पर काम करता है। इसमें 7.82-इंच 2k LTPO 3.0 AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 426 ppi पिक्सल डेन्सिटी और 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसकी इनर स्क्रीन में 240Hz तक का टच रिस्पॉन्स रेट और 2800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले को अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोल्डेबल फोन में 6.31-इंच 2k AMOLED स्क्रीन भी मिल रही है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 431 ppi पिक्सल डेन्सिटी ऑफर करती है।
कंपनी ने इसे क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस किया है जिसके साथ 16GB LPDDR5X रैम को जोड़ा गया है जिसे 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। यह फोल्डेबल 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।
ऑप्टिक्स के लिए Find N3 में Hasselblad-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS और EIS सपोर्ट वाला 48MP प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 64MP Omnivision सेंसर और तीसरा 48MP कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए फोन की इनर डिस्प्ले पर 20MP सेल्फी कैमरा आउटर स्क्रीन पर 32MP सेकंडरी सेल्फी सेंसर भी मिल रहा है।
ओप्पो के इस डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, GPS/ A-GPS, NFC, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C port शामिल है। इसके अलावा हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें वनप्लस का tri-state अलर्ट स्लाइडर शामिल है जो फोन में रिंग-म्यूट और साइलेंट मोड्स को कंट्रोल करता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4805mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।