लॉन्च से पहले Oppo Find N3 के आधिकारिक रेंडर लीक, देखें अपकमिंग फोल्डेबल का शानदार Look | Tech News
Oppo Find N3 स्मार्टफोन 19 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है।
ओप्पो ने अपने इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन की हाई-क्वालिटी इमेजेस साझा की हैं।
ये आधिकारिक रेंडर्स हमें डिवाइस की इनर डिस्प्ले का नजदीकी लुक दिखाते हैं।
Oppo Find N3 स्मार्टफोन 19 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है और उसी दिन वनप्लस भी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open को रिलीज़ करेगा। ओप्पो का फोल्डेबल फोन चीनी बाजार के लिए एक्सक्लूसिव होने की संभावना है, जबकि वनप्लस ओपन इंटरनेशन बाजारों में भी समान हार्डवेयर लेकर आ सकता है।
अब हम इन डिवाइसेज़ के आधिकारिक लॉन्च इवेंट का इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसे में ओप्पो ने अपने बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन की हाई-क्वालिटी इमेजेस साझा की हैं जो इसकी इंटरनल डिस्प्ले का खुलासा करती हैं। ओप्पो के हैंडसेट में इनर स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट दिया गया है।
Oppo Find N3 Design
ओप्पो ने फाइन्ड एन3 के आधिकारिक लॉन्च से दो दिन पहले Weibo के जरिए इसके आधिकारिक लुक का खुलासा कर दिया है। ये रेंडर्स हमें डिवाइस की इनर डिस्प्ले का नजदीकी लुक दिखाते हैं और इसके टॉप राइट कॉर्नर पर पंच-होल कटआउट दिया गया है। इस फोल्डेबल हैंडसेट के दाएं किनारे पर अलर्ट स्लाइडर देखा जा सकता है और इसकी क्रीज़ मुश्किल से दिखाई देती हैं। डिस्प्ले के चारों ओर कर्व्ड किनारे और थोड़े मोटे बेजल्स दिए गए हैं। ब्रांड द्वारा साझा किए गए ये इमेजेस पिछली जनरेशन Oppo Find N2 के डिजाइन से मिलते-जुलते लग रहे हैं जो पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हुआ था।
ओप्पो फाइन्ड एन3 स्मार्टफोन वनप्लस ओपन से काफी मिलता-जुलता होने की पुष्टि हो गई है। ओप्पो फाइन्ड एन3 का लॉन्च इवेंट चीन में 2:30 PM लोकल टाइम (12:00 AM IST) शुरू होगा, जबकि वनप्लस ओपन का लॉन्च इवेंट भारत में 19 अक्टूबर को 7:20 PM IST के लिए रखा गया है।
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9 Series की Launching जल्द, जानिए क्या क्या होने वाला है इस Upcoming Phone में?
Find N3 Specifications (Expected)
पिछले लीक्स के मुताबिक ओप्पो फाइन्ड एन3 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है जिसे 12GB रैम के साथ पेयर किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट में 7.82-इन्छ OLED इनर डिस्प्ले मिलेगी और 6.31-इंच OLED आउटर स्क्रीन मिलेगी। ये दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती हैं।
इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 48MP सेकंडरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए इसमें 32MP या 20MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलने की संभावना है। कंपनी इस डिवाइस में 4805mAh बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile