ओप्पो फाइंड 9 स्मार्टफ़ोन में सुपर-फ़ास्ट सुपर VOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीकी भी होने वाली है.
ओप्पो फाइंड 9 स्मार्टफ़ोन काफी समय से चर्चा में है और अब इस स्मार्टफोन को लेकर एक नई खबर सामने आई है कि इस स्मार्टफोन को अगले साल मार्च में पेश किया जाएगा. यानी कि इस स्मार्टफ़ोन को MWC 2017 में पेश किया जा सकता है.
इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर भी होने वाला है. हालाँकि कुछ अफवाहों के माध्यम से यह भी सामने आ रहा है कि स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर भी हो सकता है.
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन को लेकर कुछ खबरें सामने आई थी, इसमें 5.5 इंच की QHD डिस्प्ले होगी. साथ ही यह स्नैपड्रैगन 821 (aka SD823) चिपसेट से लैस होगा. साथ ही आपको बता दें की, इसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज होगा.
इसके कैमरा की बात करें तो, इसमें 21MP का ड्यूल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इसमें 4100mAh क्षमता की बैटरी दी गई होगी.