अभी हाल ही मे Oppo Find 9 की कुछ तस्वीरें और जानकारियां लीक हुई थी. इस लीक जानकारी की मानें तो Oppo Find 9 में बेजललेस डिस्प्ले मौजूद होगा. इस डिवाइस में कोई फिजिकल बटन मौजूद नहीं है . इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है.
इस डिवाइस में ऑनलाइन नेविगेशन बटन मौजूद होंगे. लीक जानकारी में यह भी बताया गया है कि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. एक लोवर एंड वेरिएंट और एक हायर एंड वेरिएंट. लोवर एंड वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होगी.
इलके अलावा इस वेरिएंट में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 635 SoC मौजूद होगा. वहीं हायर एंड वेरिएंट में रैम 6GB होगी. इस वेरिएंट में इंटरनल स्टोरेज 128GB होगी. वहीं इस हायर वेरिएंट में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 SoC मौजूद होगा.
इस डिवाइस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा. जिसका रिजल्यूशन 1920×1080 होगा. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल होगा. इस स्मार्टफोन को 0 से 100 पर्सेंट तक 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.