ओप्पो फाइंड 9 स्मार्टफ़ोन का रेंडर आया सामने

Updated on 05-Jul-2016
HIGHLIGHTS

यह 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ आएगा, कैमरे के बारे में अगर बात करें तो इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा (ड्यूल-कैमरा सेटअप) और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

अब ओप्पो फाइंड 9 स्मार्टफ़ोन का एक रेंडर सामने आया है. इससे इस फ़ोन के डिज़ाइन के बारे में थोड़ी जानकारी सामने आई है. इस फ़ोन में 2.5D फ्रंट पैनल ग्लास मौजूद हो सकता है. हालाँकि इस फ़ोन पर कहीं भी ओप्पो की ब्रांडिंग दिखाई नहीं दे रही है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

अगर इसके स्पेक्स के बारे में बात करें तो, ताज़ी अफवाह से पता चला है कि, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही यह 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ आएगा, कैमरे के बारे में अगर बात करें तो इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा (ड्यूल-कैमरा सेटअप) और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

साथ ही इस फ़ोन में 4,100mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हो सकता है. हालाँकि उम्मीद है कि इसे मार्शमैलो का अपडेट भी मिलेगा.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर

सोर्स

Connect On :