Oppo F9 का डिज़ाइन Oppo F9 Pro के समान है और यह डिवाइस कम से कम दो रंगों सनराइज रेड और दूसरा ट्वीलाईट ब्लू में लॉन्च किया जाएगा।
Oppo इंडिया ने अपने आगामी Oppo F9 Pro के टीज़र को आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट करने के एक दिन बाद ही ट्विटर पर डिवाइस के निचले वर्जन Oppo F9 की दो तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं। इन तस्वीरों से डिवाइस के कलर, डिज़ाइन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरा प्लेसमेंट का भी पता चलता है। Oppo F9 की पोस्ट हुई पहली तस्वीरों में डिवाइस का डिज़ाइन Oppo F9 Pro की तरह होने के संकेत मिले थे और डिवाइस में वाटरप्रुफ नौच भी मौजूद होगा।
तस्वीरों से पहली बात यह पता चलती है कि Oppo F9 दो रंगों में उपलब्ध होगा, एक सनराइज रेड और दूसरा ट्वीलाईट ब्लू। डिवाइस के बैक पर डिज़ाइनर पैटर्न मौजूद हो सकता है। Oppo F9 के बैक पर बाएं ओर हॉरिजॉन्टल डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा जो LED फ़्लैश के साथ आएगा, हालांकि यह डुअल टोन फ़्लैश है या नहीं, इस बात की जानकारी नहीं मिली है। फिंगरप्रिंट सेंसर को सिल्वर आउटलाइन दी गई है और यह कैमरा सेटअप के नीचे Oppo ब्रांडिंग के साथ मौजूद है।
कंपनी ने दोनों ही फोंस में वाटरड्राप डिज़ाइन को टीज़ किया है और दोनों डिवाइसेज एक दूसरे से मेल भी खाते हैं।