Oppo ने भारत में अपने अगले स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए मीडिया को इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इस इनवाइट को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह डिवाइस Oppo F9 Pro होने वाला है।
Oppo F9 Pro स्मार्टफोन को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो ने इस डिवाइस को लेकर मीडिया को न्योता देना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले सामने आया है कि Oppo F9 Pro को मात्र भारत में ही लॉन्च किया जाने वाला है। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि इस डिवाइस को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। इस डिवाइस को लेकर अभी तक कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, इसके स्पेक्स और फीचर्स के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि इसके बारे में लॉन्च से पहले कुछ जानकारी आने की उम्मीद है।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में कंपनी की ओर से Oppo F9 को भारत में लॉन्च किये जाने की खबर आ रही थी। Oppo इंडिया ने अपने आगामी Oppo F9 Pro के टीज़र को आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट करने के एक दिन बाद ही ट्विटर पर डिवाइस के निचले वर्जन Oppo F9 की दो तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं।
इन तस्वीरों से डिवाइस के कलर, डिज़ाइन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरा प्लेसमेंट का भी पता चलता है। Oppo F9 की पोस्ट हुई पहली तस्वीरों में डिवाइस का डिज़ाइन Oppo F9 Pro की तरह होने के संकेत मिले थे और डिवाइस में वाटरप्रुफ नौच भी मौजूद होगा।
तस्वीरों से पहली बात यह पता चलती है कि Oppo F9 दो रंगों में उपलब्ध होगा, एक सनराइज रेड और दूसरा ट्वीलाईट ब्लू। डिवाइस के बैक पर डिज़ाइनर पैटर्न मौजूद हो सकता है। Oppo F9 के बैक पर बाएं ओर हॉरिजॉन्टल डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा जो LED फ़्लैश के साथ आएगा, हालांकि यह डुअल टोन फ़्लैश है या नहीं, इस बात की जानकारी नहीं मिली है। फिंगरप्रिंट सेंसर को सिल्वर आउटलाइन दी गई है और यह कैमरा सेटअप के नीचे Oppo ब्रांडिंग के साथ मौजूद है।