Oppo F9 Pro के टीज़र से सामने आया नौच डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा से लैस होगा डिवाइस
अगर हम Oppo F7 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Oppo F9 Pro में एक अलग अलग का नौच देखा जा सकता है।
Oppo ने एक नए टीज़र को जारी करने के साथ ही अपने नए स्मार्टफोन यानी Oppo F9 के लॉन्च को लेकर जानकारी दी है। यह जानकारी कंपनी के मलेशिया के ट्विटर पेज के माध्यम से सामने आई है। आपको बता दें कि यह डिवाइस एक प्रो वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अब से पहले इए डिवाइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी, लेकिन अब कंपनी ने ही इसके बारे में जानकारी साझा कर दी है।
आधिकारिक टीज़र में Oppo F9 Pro स्मार्टफोन को एक ट्रायंगल शेप वाली नौच के साथ देखा गया है। इसके अलावा यहाँ यह भी देखा जा सकता है कि यह डिवाइस VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला है। इस टीज़र से यह भी सामने आ रहा है कि मात्र 5 मिनट की चार्जिंग के बाद इस डिवाइस को लगभग 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक ड्यूल कैमरा सेटअप की बात सामने आ रही है।
OPPO F9 breaking the norm, with a whole new vision and experience.#OPPOF9 #WaterdropScreen #ComingSoon pic.twitter.com/yEndf9WkQi
— OPPO Malaysia (@OPPOMalaysia) July 30, 2018
A drop of rain falls on the leaf will shine they say, but how if it falls on the screen?
Get ready to welcome the OPPO F9 with new waterdrop screen, a breaking new vision experience for you! #OPPOF9 #WaterdropScreen pic.twitter.com/4qn9UAjmet
— OPPO Malaysia (@OPPOMalaysia) July 30, 2018
अगर Oppo F7 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह डिवाइस अलग अलग दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके बेस वैरिएंट को कंपनी की ओर से 4GB रैम अरु 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसके हाई-एंड वैरिएंट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs 19,990 और Rs 23,990 है। इन दोनों ही वैरिएंट्स को सोलर रेड और मूनलाइट सिल्वर रंगों में ख़रीदा जा सकता है, इस स्मार्टफोन को आप फ्लिप्कार्ट के अलावा अमेज़न इंडिया के माध्यम से भी ले सकते हैं।
Explore a brand new vision with #OPPOF9Pro. #ComingSoon pic.twitter.com/1kW6OVOfWS
— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) July 30, 2018
Oppo F7 को एक और बात बहुत ही ख़ास बना देती है, और वह है इसका 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, इस स्मार्टफोन की खासियत मात्र यही नहीं है, इसे AI क्षमताओं से लैस भी किया गया है। इसमें 16MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.8 के साथ आता है जो नए कैमरा एल्गोरिथम के साथ पेयर्ड है और अलग-अलग सीन्स को पहचान सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile