Oppo F9 Pro में आपको एक अनोखा नौच डिजाईन मिलने वाला है।
Oppo F9 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है, इस डिवाइस को लेकर एक टीज़र से सामने आया है कि इस डिवाइस में एक अनोखा नौच होने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ चुका है कि इसे एक VOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीकी के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। जहां इसके बारे में कई टीज़र और लीक सामने आ चुके हैं, वहां इसके स्पेक्स भी इंटरनेट पर लीक में सामने आ चुके हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस में आपको एक 6.3-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाली है, जो FHD+ 1080×2280 पिक्सल के साथ आएगी। इसके अलावा 91mobiles के अनुसार, इस डिवाइस में वाटर ड्राप जैसा नौच होने वाला है। फोन को मीडियाटेक Helio P60 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें एक 6GB रैम होने की भी खबर है।
फोन में 128GB की स्टोरेज होने वाली है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में फोटोग्राफी के लिए एक 16-मेगापिक्सल का कैमरा वाले है, जो LED फ़्लैश से भी लैस होगा, इसके अलावा इसमें आपको एक 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। फोन में एक 3,400mAh क्षमता की बैटरी होने की भी बात कही जा रही है।