Oppo F9 को 21 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo ने अपना F9 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को एक अलग V आकार का नौच दिया गया है जिससे इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.8 प्रतिशत हो जाता है। कंपनी की रणनीति को देखते हुए कहा जा सकता है कि Oppo F9 एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा जिसके फ्रंट पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कीमत और उपलब्धता
वियतनाम में Oppo F9 की कमत VND 7,690,000 (लगभग 23,300 रूपये) है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि डिवाइस को 21 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo F9 की स्पेसिफिकेशंस
Oppo F9 Helio P60 SoC और ARM माली-G72 GPU द्वारा संचालित है। इसके अलावा डिवाइस 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, डिवाइस में 6.3 इंच की LTPS TFT स्क्रीन दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन के टॉप पर एक छोटा नौच मौजूद है जिसमें फ्रंट कैमरा को रखा गया है।
ऑप्टिक्स पर नज़र डालें तो डिवाइस के बैक पर डुअल कैमरा दिया गया है, इसमें एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है जो डेप्थ के लिए काम आता है। दोनों कैमरा का अपर्चर क्रमश: f/1.8 और f/2.4 है और यह बोकेह स्टाइल तस्वीरें क्लिक करता है। Oppo F9 के फ्रंट पर 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए Oppo F9 में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, डुअल SIM, 4G VoLTE, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो Oppo की VOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है और कंपनी का दावा है कि 5 मिनट की चार्जिंग में यह 2 घंटे की टॉकटाइम डिलीवरी देती है। यह एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ ColorOS 5.2 पर काम करता है।