Oppo F7 आज भारत में होगा लॉन्च, 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से है लैस
लॉन्च की लाइवस्ट्रीमिंग यूज़र्स Oppo इंडिया वेबसाइट और Oppo के आधिकारिक इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
Oppo F7 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से मुंबई में शुरू होगा। लॉन्च से पहले ही डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो चुका है और साथ ही लॉन्च की लाइवस्ट्रीमिंग यूज़र्स Oppo इंडिया वेबसाइट और Oppo के आधिकारिक इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस Oppo F7 में 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले मौजूद होगी और स्क्रीन के टॉप पर iPhone X की तरह notch मौजूद होगा। Vivo V9 के बाद भारत में यह दूसरा एंड्राइड फोन लॉन्च होगा जिसकी स्क्रीन के फ्रंट पर notch देखा जाएगा। डिवाइस के फ्रंट पर 25MP का कैमरा मौजूद होगा जो कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आएगा। एसी और एयर कूलर पर मिल रहे हैं डिस्काउंट ऑफर्स
Oppo F7 की डिस्प्ले का साइज़ 62 इंच रहेगा जो कि फुल HD+ डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल होगा। Oppo F7 नए ऐप-इन-ऐप फीचर के साथ आएगा जिसके ज़रिए यूज़र्स वीडियो देखते समय या गेम खेलते समय भी कॉल पर बात कर सकते हैं या मैसेंजर पर चैट कर सकते हैं।
यह फ्लैगशिप डिवाइस मीडियाटेक हेलिओ P60 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस होगा। इसके अलावा डिवाइस में 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है। इस हैंडसेट में 16MP का सिंगल रियर कैमरा मौजूद होगा जो f/2.0 अपर्चर, डुअल-टोन LED फ़्लैश और AI सीन रिकोग्निशन फीचर के साथ आएगा और यह 4K वीडियो सपोर्ट करेगा।
स्मार्टफ़ोन, DSLR कैमरा लेंस और Wi-Fi प्रोजेक्टर पर Amazon दे रहा है ख़ास ऑफर्स
Oppo F7 में 3,400 mAh की बैटरी उपलब्ध होगी और यह स्मार्टफोन कंपनी के ColorOS 5.0 OS पर काम करेगा हालाँकि अभी एंड्राइड के वर्जन के बारे में कोई पुष्टि नहीं है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर को डिवाइस के बैक पर जगह दी गई है। इस डिवाइस को कंपनी रेड कोर के विकल्प में लॉन्च कर सकती है।