Oppo F7 के रूप में ओप्पो अपने F-सीरीज स्मार्टफोन के अगले वेरियंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने हाल ही में अपने आगामी फोन की तस्वीर को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ ट्वीट किया था. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस मिल रहे हैं डिस्काउंट में
तस्वीर में दिख रहे फोन Oppo F7 का लुक काफी हद तक अफवाहों में रहे स्मार्टफोन Oppo R15 की तरह है, Oppo R15 स्मार्टफोन को जल्द ही चीन में लॉन्च करने की उम्मीद है. Oppo F7 में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसके डिस्प्ले में एप्पल आईफोन एक्स की तरह एक नॉच मौजूद होगा.
हालांकि, कंपनी ने ट्वीट के जरिये फोन के जल्द लॉन्च होने की संभावना के अलावा और कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन, आगामी डिवाइस के बारे में आ रही अफवाहों और कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo F7 स्मार्टफोन 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.2 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले से लैस हो सकता है. ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 SoC द्वारा संचालित हो सकता है. साथ ही ये भी अफवाह है कि इसमें मीडियाटेक P60 चिपसेट मौजूद होगा.
अन्य विशेषताओं में ये फोन 25MP का सेल्फी कैमरा ऑफर कर सकता है, जिसमें AI फीचर, बेहतर रियल टाइम HDR और ब्यूटी मोड मौजूद होगा. ये फोन सेल्फी के मामले में ओप्पो की विशिष्टता को बरकरार रख सकता है. ये डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और असुस जेनफोन 5 की तरह एनिमेटेड AR स्टिकर फीचर से लैस हो सकता है.
उम्मीद है कि इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद होगा. यह भी संभावना है कि ये डिवाइस कलर ओएस 4.0 पर चल सकता है, जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित है. हालांकि इस फोन के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन ट्विटर कंमेट से उम्मीद है कि इस फोन को 26 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है.