Oppo F7 स्मार्टफोन 2 अप्रैल यानि कि आज फिल्पकार्ट पर दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल के लिये उपलब्ध होगा। साथ ही देश के 777 ओप्पो स्टोर्स में फर्स्ट फ्लैश सेल के तहत बिक्लिरी के लिए उपलब्ध होगा। ये फोन 9 अप्रैल से ओपन सेल के लिये उपलब्ध होगा। Oppo F7 से की मुख्य खासियत है 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो से लैस इसका बेज़ल-लेस डिस्प्ले। इसके अलावा स्मार्टफोन में iPhone X की तरह एक Notch भी दिया गया है।
Paytm मॉल पर इन डिवाइसेस पर मिल रहा है डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स
स्मार्टफोन को एक ग्लॉसी पेंट फिनिश के लुक दिया गया है, जो इसे भारत में स्मार्टफोंस की भीड़ में एक अलग ही स्थान देता है। Oppo F7 को एक और बात बहुत ही ख़ास बना देती है, और वह है इसका 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, इस स्मार्टफोन की खासियत मात्र यही नहीं है, इसे AI क्षमताओं से लैस भी किया गया है। इसमें 16MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.8 के साथ आता है जो नए कैमरा एल्गोरिथम के साथ पेयर्ड है और अलग-अलग सीन्स को पहचान सकता है
Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित कंपनी के ColorOS 5.0 UI पर काम करता है और मीडियाटेक हेलिओ P60 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी दावा करती है कि Oppo F7 Oppo F5 के मुकाबले 20% तेज़ है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3400mAh की बैटरी दी गई है जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह 8.3 घंटों तक गेमिंग और 13.4 घंटों का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
इस स्मार्टफोन को Rs 21,990 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है, यह कीमत इसके 64GB स्टोरेज वैरिएंट की है, इसके अलावा इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 26,990 है।