Oppo F7 Slashed by 3000 in India Flipkart and Amazon India: Oppo F7 स्मार्टफोन को इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था, इस समय इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 22,990 थी। इस स्मार्टफोन के सबसे ज्यादा बढ़िया और आकर्षक फीचर की बात करें तो इसमें 25-मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस को खासतौर पर यंग लोगों को टारगेट करके निर्मित किया गया है। अब इस डिवाइस की कीमत में लगभग Rs 3,000 की बड़ी कटौती सामने आई है। इसके बाद यह स्मार्टफोन ओर भी अफोर्डेबल बन जाता है।
इस डिवाइस को अलग अलग दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके बेस वैरिएंट को कंपनी की ओर से 4GB रैम अरु 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसके हाई-एंड वैरिएंट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs 19,990 और Rs 23,990 है। इन दोनों ही वैरिएंट्स को सोलर रेड और मूनलाइट सिल्वर रंगों में ख़रीदा जा सकता है, इस स्मार्टफोन को आप फ्लिप्कार्ट के अलावा अमेज़न इंडिया के माध्यम से भी ले सकते हैं।
Oppo F7 को एक और बात बहुत ही ख़ास बना देती है, और वह है इसका 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, इस स्मार्टफोन की खासियत मात्र यही नहीं है, इसे AI क्षमताओं से लैस भी किया गया है। इसमें 16MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.8 के साथ आता है जो नए कैमरा एल्गोरिथम के साथ पेयर्ड है और अलग-अलग सीन्स को पहचान सकता है।
Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित कंपनी के ColorOS 5.0 UI पर काम करता है और मीडियाटेक हेलिओ P60 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी दावा करती है कि Oppo F7 Oppo F5 के मुकाबले 20% तेज़ है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3400mAh की बैटरी दी गई है जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह 8.3 घंटों तक गेमिंग और 13.4 घंटों का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है।