OPPO F7 स्मार्टफोन 2 अप्रैल से होगा फ़्लैश सेल के लिए उपलब्ध
2 अप्रैल को Flipkart पर दोपहर 12 बजे से होगी फ़्लैश सेल की शुरुआत।
अगर आपको ओप्पो के लेटेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन OPPO F7 खरीदने में है दिलचस्पी तो आपके लिये एक अच्छी खबर है। हां, 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के लिये उपलब्ध होगा। OPPO F7 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21990 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,990 रुपये है।
OPPO F7 को कंपनी ने नए सेल्फी एक्सपर्ट के रूप में लॉन्च किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है। जैसा कि हम पहले भी बता चुके है कि सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर कंपनी ने ये फोन लॉन्च किया है, इसलिये इस फोन की खासियत है इसका 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। कंपनी ने OPPO F7 के लिये कैमरा को री-डिजाइन किया है और शानदार मल्टीमीडिया व्यूइंग अनुभव के लिये नये सुपर फुल स्क्रीन को भी जोड़ा है.
Flipkart: होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स
OPPO F7 के लिये फ्लैश सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी, जहां आपके पास इस फोन को खरीदने का मौका होगा। हां, इस बात पर ध्यान देने की जरुरत है कि ये फ्लैश सेल सिर्फ 24 घंटे तक ही चलेगी। इस फ्लैश सेल में केवल 10,000 OPPO F7 की बिक्री होगी। यह स्मार्टफोन 9 अप्रैल से ओपन सेल के लिये उपलब्ध होगा।
फ्लैश सेल को और दिलचस्प बनाने के लिये कंपनी ने OPPO F7 खरीदारों के लिये कुछ डील्स और ऑफर्स की भी घोषणा की है। कंपनी एक साल के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है, जो कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से कराई जा सकेगी। इसके अलावा ओप्पो ने ICICI डेबिट, क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिये 5% की छूट की घोषणा की है। वहीं रिलायंस जियो यूजर्स के लिये 120GB फ्री डाटा और 1200 रुपये कैशबैक का ऑफर है। साथ ही आप OPPO F7 को 0% EMI प्लान पर खरीद सकते हैं।
ये फोन 25MP के सेल्फी कैमरा से लैस है है और पिछले Oppo F5 की तरह यह फोन भी “AI एनहेंस्ड सेल्फी” शूट करेगा। स्नेपचैट और इन्स्टाग्राम की तरह इसका कैमरा AR स्टीकर्स भी ऑफर करता है।
डिवाइस के बैक पर 16MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.8 के साथ आता है जो नए कैमरा एल्गोरिथम के साथ पेयर्ड है और अलग-अलग सीन्स को पहचान सकता है और साथ ही सेटिंग्स बदल भी सकता है। कैमरा 16 अलग-अलग सीन्स को पहचान सकता है जैसे फ़ूड, पोर्ट्रेट, पेट्स आदि।
डिवाइस में 6.23 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जो कि फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। डिवाइस के टॉप पर एक notch मौजूद है और इसके बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही पिछली बार की तरह इस बार भी डिवाइस को ग्लॉसी बैक दिया गया है।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित कंपनी के ColorOS 5.0 UI पर काम करता है और मीडियाटेक हीलियो P60 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी दावा करती है कि Oppo F7 Oppo F5 के मुकाबले 20% तेज़ है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3400mAh की बैटरी दी गई है जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह 8.3 घंटों तक गेमिंग और 13.4 घंटों का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है।