Oppo F7 Diamond Black Cricket limited Edition हुआ पेश, फ्लिप्कार्ट पर किया जाएगा सेल

Updated on 07-May-2018
HIGHLIGHTS

Oppo ने अपने Oppo F7 के Diamond Black Cricket Limited Edition को पेश कर दिया है, इस डिवाइस को 14 मई से फ्लिप्कार्ट के द्वारा सेल के लिए लाया जाने वाला है।

इस साल की शुरुआत में Oppo ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Oppo F7 को लॉन्च किया था, इसके बाद कंपनी ने इसी डिवाइस के एक Diamond Black Limited Edition को लॉन्च किया था, और अब कंपनी ने इसके एक और नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। यह नया डिवाइस Oppo F7  Diamond Black Cricket Limited Edition के तौर पर लॉन्च किया गया है। 

इस डिवाइस की कीमत Rs 21,990 है। इसके अलावा इसमें एक यूनीक ग्लास बॉडी डिजाईन दिया गया है, इसके अलावा यह क्रिकेट केस कवर से भी लैस है। यह डिवाइस 14 मई से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से सेल किया जाने वाला है। इसके अलावा इस डिवाइस पर आपको ब्रांड एम्बैसेडर हार्दिक पंडया, आर अश्विन और रोहित शर्मा के हस्ताक्षर के साथ मिलने वाला है। 

Oppo F7 Diamond Black Cricket Limited Edition के स्पेसिफिकेशन

यह डिवाइस 6.23-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जो एक 2280×1080 पिक्सल की स्क्रीन से लैस है। इसके अलावा इसे 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक मीडियाटेक Helio P60 प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको 64GB की इन्टरनल स्टोरेज भी मिल रही है। 

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको एक 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और LED फ़्लैश से लैस है। इस फोन में फ्रंट कैमरा के तौर पर एक 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा f/2.0 अपर्चर से लैस है, साथ ही इसमें AI ब्यूटीफिकेशन और पोर्टेट मोड दिया गया है। अभी तक की अगर बात करें तो यह सबसे ज्यादा मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा है। 

फोन में इसकी सुरक्षा को देखते हुए एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, और 4G VoLTE सपोर्ट मिल रहा है। फोन एंड्राइड Oreo पर चलने वाले कलरOS 5.0 से लैस है, इसके अलावा इसमें एक 3400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :