digit zero1 awards

6-इंच की यूनिविज़म डिस्प्ले और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ Oppo F5 Youth हुआ भारत में लॉन्च, कीमत Rs 16,990

6-इंच की यूनिविज़म डिस्प्ले और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ Oppo F5 Youth हुआ भारत में लॉन्च, कीमत Rs 16,990
HIGHLIGHTS

Oppo F5 Youth स्मार्टफोन 6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और ColorOS 3.2 के साथ एंड्राइड 7.1 नूगा पर काम करता है. यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर चिपसेट और 3GB रैम से लैस है.

Oppo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F5 Youth भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन इससे पहले फिलिपींस में रिलीज़ किया गया था और कंपनी ने वहाँ संकेत दिया था कि जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस डिवाइस का 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा AI-बेस्ड ब्यूटीफिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है और थिन-बेज़ेल डिस्प्ले ऑफर करता है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 16,990 है और यह डिवाइस 8 दिसम्बर से भारत के ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा. 

Oppo F5 Youth स्मार्टफोन ओक्टा-कोर MT6763T चिपसेट, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6 इंच की LTPS TFT फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. 

Oppo F5 Youth स्मार्टफोन एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमें एक डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मौजूद है. 

कैमरे की बात की जाए तो यह डिवाइस 13MP के रियर कैमरे से लैस है जो F/2.2 लेंस के साथ आता है, वहीं इसक फ्रंट पर F/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का कैमरा मौजूद है. इसके बैक पर एक LED फ़्लैश मौजूद है, वहीं इसका सेल्फी कैमरा स्क्रीन फ़्लैश फीचर ऑफर करता है.

Oppo F5 Youth एंड्राइड 7.1 पर आधारित कलर OS 3.2 पर चलता है और 3,200 mAh की बैटरी से लैस है. इसके बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में फेस अनलोक फीचर भी शामिल है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, VoLTE, A-GPS, ब्लूटूथ 4.2, चार्जिंग के लिए माइक्रो-USB और 3.5mm का ऑडियो जैक ऑफर करता है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo