Oppo F5 Youth अभी फिलीपींस में उपलब्ध है. यह डिवाइस ब्लैक और गोल्ड कलर के विकल्प में आता है और इसकी कीमत PHP13,990 ($275) है.
Oppo ने अपने F5 मिड रेंजर स्मार्टफोन का एक किफ़ायती वर्जन Oppo F5 Youth लॉन्च किया है. इस डिवाइस में 6 इंच की 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है जो मिनिमल बेज़ेल्स और FHD+ 2160×1080 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ आती है.
Oppo F5 Youth स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ P23 चिपसेट से लैस है, जिसमें ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53 CPU और ARM माली G71 MP2 GPU शामिल हैं, लेकिन इसकी रैम कम कर के 3GB रखी गई है. इस डिवाइस में 32GB स्टोरेज मौजूद है और साथ ही एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और 2 नेनो सिम स्लॉट भी मौजूद है.
कैमरे की बात की जाए तो यह डिवाइस 13MP के रियर कैमरे से लैस है जो F/2.2 लेंस के साथ आता है, वहीं इसक फ्रंट पर F/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का कैमरा मौजूद है. इसके बैक पर एक LED फ़्लैश मौजूद है, वहीं इसका सेल्फी कैमरा स्क्रीन फ़्लैश फीचर ऑफर करता है.
Oppo F5 Youth एंड्राइड 7.1 पर आधारित कलर OS 3.2 पर चलता है और 3,200 mAh की बैटरी से लैस है. इसके बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
Oppo F5 Youth अभी फिलीपींस में उपलब्ध है. यह डिवाइस ब्लैक और गोल्ड कलर के विकल्प में आता है और इसकी कीमत PHP13,990 ($275) है.