यह डिवाइस एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित Color OS 3.2 पर काम करता है.
Oppo F5 को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था और इसके बाद कंपनी ने इसका एक नया वर्जन Oppo F5 Youth पेश किया था. अब कंपनी ने इसा चाइना ऑनली वेरिएंट पेश किया है. इस डिवाइस में 6 इंच की फुलव्यू स्क्रीन मौजूद है और यह डिवाइस 13 MP के कैमरा से लैस है.
यह डिवाइस ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53 CPU और ARM माली G71 MP2 GPU से लैस है. यह मीडियाटेक का हेलिओ P23 चिपसेट लग रहा है लेकिन यह हेलिओ P30 भी हो सकता है.
इसकी स्क्रीन फुल HD+ रेज़ोल्यूशन (2160×1080 पिक्सल) के साथ आती है. डिवाइस के फ्रंट पैनल पर एक 16 MP का सेल्फी स्नैपर मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.
Oppo A73 में 4 GB रैम और 32 GB स्टोरेज मौजूद है और इस डिवाइस में एक माइक्रो SD स्लॉट भी मौजूद है जिसे दो नेनो-सिम कार्ड्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिवाइस एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित Color OS 3.2 पर काम करता है. याद रहे यह एक चाइना ऑनली वेरिएंट है इसलिए इस डिवाइस में कोई गूगल सर्विसेज नहीं है.