Oppo ने F5 Sidharth Edition किया लॉन्च

Updated on 05-Feb-2018
HIGHLIGHTS

इसमें 6.0-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद है. यह एक FHD+(2160 by 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है.

Oppo F5 Sidharth Edition स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत Rs. 19,990 रखी गई है. इस फ़ोन को ब्लू रंग में पेश किया गया है.

फ्लिपकार्ट दे रहा है इन स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट

Oppo F5 Sidharth Edition में मिलने वाले स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 4GB की रैम के साथ ही 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फ़ोन में कंपनी ने ओक्टा-कोर MT6763T प्रोसेसर भी दिया है. 3200mAh की बैटरी इस फ़ोन को पॉवर देती है. इसके साथ ही इसमें 6.0-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद है. यह एक     FHD+(2160 by 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है. 

इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 16MP के रियर कैमरे से लैस है. साथ ही रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. 

यह फ़ोन एंड्राइड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कलरओएस 3.2 पर काम करता है. इस फ़ोन की मोटाई 7.5mm है और इसका वजन 156.5mm है.

Connect On :