Oppo F5 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आएगा. माना जा रहा है कि यह सेल्फी-सेंट्रिक डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस होगा.
Oppo F5 चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का पहला फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन 26 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा. शुरुआत में कहा जा रहा था कि यह हैंडसेट फिलिपींस में लॉन्च होगा लेकिन अब कंपनी इसे अन्य बाज़ारों के लिए भी उपलब्ध करने की तैयारी कर रही है.
GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, Oppo अपना नया F5 स्मार्टफोन भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, थाईलैंड और वियतनाम में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. लॉन्च के अलावा, कंपनी ने यह भी बताया है कि यह डिवाइस कंपनी का पहला डिवाइस होगा जिसकी डिस्प्ले 2160 x 1080 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन ऑफर करेगी.
यह फ़ोन F सीरीज़ का एक हिस्सा है, तो कंपनी इसके सेल्फी फीचर पर भी प्रकाश डालेगी. यह स्मार्टफोन Oppo F3 की जगह लेगा और कंपनी इस फोन के ज़रिए नई AI ब्यूटी रिकोग्निशन फीचर टेक्नोलॉजी का भी विज्ञापन करेगी. Oppo F5 में बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ 6 इंच की 18:9 डिस्प्ले मौजूद होगी और यह डिवाइस 6GB रैम, 64GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस होगा. इस डिवाइस में 20MP का रियर कैमरा और 16MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है. यह डिवाइस 4000mAh की बैटरी से लैस होगा, हालाँकि अभी इस डिवाइस की सही कीमत के बारे जानकारी नहीं मिली है.
उम्मीद की जा रही है कि Oppo F5 अपने बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ Vivo V7+ और Honor 9i को मात देगा. यह स्मार्टफोन 26 अक्टूबर को लॉन्च हो जाएगा.