Oppo F5 बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और 20MP सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, 2 नवम्बर को होगा भारत में पेश
Oppo F5 स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद है और यह थिनर टॉप और बॉटम बेज़ेल्स के साथ आता है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक चिपसेट और 20MP सेल्फी कैमरा से लैस है.
Oppo का सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन F5 लॉन्च हो चुका है. Oppo F5 स्मार्टफोन F3 की जगह लेगा. यह नए डिज़ाइन के साथ आया एक सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन है.
Oppo F5 अन्य स्मार्टफोंस की तरह पतले बेज़ेल्स डिज़ाइन के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080 और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P23 चिपसेट से लैस है. F5 स्मार्टफोन दो स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है. एक वेरिएंट में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है.
Oppo F5 में 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर और 1/2.8 इंच सेंसर के साथ आता है. इसके सॉफ्टवेयर को ब्यूटी मॉड के लिए AI इंजन के साथ ट्वीक किया है. इसके ज़रिए आप पोर्ट्रैट मॉड में भी फ़ोटोज़ क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा इसके बैक पर 16MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है.
Oppo ने इस फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मूव किया है और साथ ही फेशियल रिकोग्निशन सपोर्ट भी शामिल किया है. यह तकनीक Samsung के फ्लैगशिप डिवाइसेज़ की तरह आईरिस रिकोग्निशन का इस्तेमाल नहीं करती है और यह फिंगरप्रिंट की तरह सुरक्षित भी नहीं है. सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो यह फोन एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित ColorOS 3.2 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए यह फोन WiFi, ब्लूटूथ 4.2, GPS और LTE सपोर्ट करता है.
Oppo F5 में 3200mAh की बैटरी मौजूद है और आज से यह फोन फिलिपींस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 PHP (लगभग Rs 20,000) है और यह अगले हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. यह स्मार्टफोन 2 नवम्बर को भारत में लॉन्च होगा.