Oppo F3 Rose Gold वेरियंट भारत में लॉन्च, कीमत Rs 19,990

Oppo F3 Rose Gold वेरियंट भारत में लॉन्च, कीमत Rs 19,990
HIGHLIGHTS

Oppo F3 में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है, इसमें एक 16MP का प्राइमरी सेंसर है और दूसरा 8MP का सेकेंडरी सेंसर है, जो 120 डिग्री वाइड एंगल व्यू लेता है.

Oppo F3 को इस साल मई में भारत में Rs 19,990 की कीमत में पेश किया गया था. अब कंपनी ने इसका नया रोज गोल्ड वेरियंट पेश किया है. इस नए वेरियंट की कीमत में Oppo F3 जैसी ही है. Oppo F3 Rose Gold वेरियंट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है. यह फ़ोन ऑफलाइन भी सेल के लिए उपलब्ध है.

फ्लिपकार्ट पर मिल रही हैं ये बेस्ट डील्स

Oppo F3 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले पर कोर्निंग ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080p है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली T86-MP2 भी दिया गया है. इसके साथ ही फ़ोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसके साथ ही बता दें, इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर यूआई 3.0 मौजूद है. इसमें 3200mAh की बैटरी भी दी गई है. बात की जाये इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर तो, Oppo F3 में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें से एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. दूसरा सेंसर 120-डिग्री वाइड-एंगल पर सेल्फी ले सकता है. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. यह 4G VoLTE फीचर से लैस है. इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.1, GPS और डुअल सिम (Nano + Nano). इसका साइज़ 153.3 x 75.2 x 7.3mm और वजन 153 ग्राम है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo