Oppo F3 Red इस हफ्ते हो सकता है लॉन्च
Oppo F3 Red वेरियंट की कीमत के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
लगभग एक हफ्ता पहले ओप्पो ने एक नए रेड रंग के स्मार्टफ़ोन को टीज़ करना शुरू किया था. यह रेड वेरियंट Oppo F3 का बताया गया है. अब ओप्पो के इस स्मार्टफ़ोन की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, Oppo F3 Red वेरियंट 12 अगस्त को पेश होगा. यह जानकारी फेसबुक पर ओप्पो फिलीपींस ने अपने एक पोस्ट में दी है. Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है डिस्काउंट
हालाँकि अभी तक Oppo F3 Red वेरियंट की कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है. साथ ही यह भी नहीं पता चला है कि, यह रेड वेरियंट Oppo F3 ओरिजिनल वेरियंट से कैसे अलग होगा.
वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में इसका रोज गोल्ड वेरियंट पेश किया है. इसकी कीमत Rs 19990 है. यह रोज़ गोल्ड वेरियंट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Oppo F3 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले पर कोर्निंग ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080p है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली T86-MP2 भी दिया गया है. इसके साथ ही फ़ोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही बता दें, इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर यूआई 3.0 मौजूद है. इसमें 3200mAh की बैटरी भी दी गई है. बात की जाये इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर तो, Oppo F3 में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें से एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. दूसरा सेंसर 120-डिग्री वाइड-एंगल पर सेल्फी ले सकता है. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. यह 4G VoLTE फीचर से लैस है. इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.1, GPS और डुअल सिम (Nano + Nano). इसका साइज़ 153.3 x 75.2 x 7.3mm और वजन 153 ग्राम है.