F3 प्लस की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ओप्पो F3 भी लॉन्च कर सकती है.
फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में F3 प्लस की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. इस बात की भी संभावना है कंपनी F3 प्लस के साथ F3 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है. इस डुअल कैमरा स्मार्टफोन को इंडिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस और वियतनाम में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंड्री फ्रंट कैमरा मौजूद है जो बुकेह इफेक्ट के साथ फोटो लेता है. कंपनी F3 प्लस के साथ F3 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है क्योंकि फिलीपींस में ओप्पो F3 के प्रमोशनल एड किए जा रहे हैं.
फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी ने फ्रंट कैमरा के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है पर फिर भी फोन के फीचर्स के बारे में कई जानकारियां सामने आ रही है. इस डिवाइस में 5.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 653 SoC प्रोसेसर है. यह डिवाइस 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.
वहीं ओप्पो F3 प्लस में 6 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसके साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 16 और 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा.