ओप्पो F3 प्लस डुअल कैमरा के साथ भारत में 23 मार्च को होगा लॉन्च

Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS

ओप्पो F3 प्लस की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ओप्पो F3 भी लॉन्च कर सकती है.

फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में F3 प्लस की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. इस बात की भी संभावना है कंपनी F3 प्लस के साथ F3 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है. इस डुअल कैमरा स्मार्टफोन को इंडिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस और वियतनाम में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंड्री फ्रंट कैमरा मौजूद है जो बुकेह इफेक्ट के साथ फोटो लेता है. कंपनी F3 प्लस के साथ F3 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है क्योंकि फिलीपींस में ओप्पो F3 के प्रमोशनल एड किए जा रहे हैं.

Ambrane 10000Mah Power Bank P-1122 ,Blue & White, अमेज़न पर 799 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

फोन के फीचर्स के बारे में कंपनी ने फ्रंट कैमरा के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है पर फिर भी फोन के फीचर्स के बारे में कई जानकारियां सामने आ रही है. इस डिवाइस में 5.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 653 SoC प्रोसेसर है. यह डिवाइस 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.   Mi 20000mAh Power Bank (White), अमेज़न पर 2,199 रूपये में खरीदें

वहीं ओप्पो F3 प्लस में 6 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसके साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 16 और 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा.  

इस स्मार्टफोन में बैटरी 4000mAh है जो सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह डिवाइस एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.  इस डिवाइस का मेजरमेंट  163.63 x 80.8 x 7.35 mm है और वजन 185 ग्राम्स है.

इसे भी देखें: जियो ने पेश किया नया प्लान, दे रहा है 350GB 4G डाटा

इसे भी देखें: Sony Xperia XZ की कीमत में हुई Rs 10,000 की कटौती

Sony Xperia XZ Dual (Forest Blue), अमेज़न पर 39,637 रूपये में खरीदें

सोर्स

 

 

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :