4GB रैम, डुअल फ्रंट कैमरे, 4000mAh बैटरी से लैस ओप्पो के इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई है भारी कटौती

Updated on 12-Dec-2017
HIGHLIGHTS

इसमें 16MP+8MP का डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

ओप्पो को भारत में आये हुआ अब काफी साल हो चुके हैं और कंपनी ने भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में अपनी एक खास जगह भी बना ली है. कंपनी को कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोंस के लिए जाना जाता है. अगर आप भी ओप्पो का कोई सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज आपके लिए एक अच्छा मौका है.

दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट Oppo F3 Plus के गोल्ड 64GB वेरियंट पर काफी बढ़िया डिस्काउंट दे रही है. इस स्मार्टफ़ोन को भारत में Rs. 30,999 की कीमत में पेश किया गया था. इसे Rs. 1212 की आसान महीने की किस्तों पर भी ख़रीदा जा सकता है.

Oppo F3 Plus में 4GB की रैम के साथ ही 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद है. यह फ़ोन 16MP के रियर कैमरे के साथ आता है. साथ ही इसमें 16MP+8MP का डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन 4000mAh की बैटरी से भी लैस है. फ़ोन में क्वालकॉम MSM8976 प्रो स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर मौजूद है.

Connect On :