ओप्पो F3 प्लस डुअल सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs 30,990

Updated on 24-Mar-2017
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन में 16 और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है.

ओप्पो ने अपना एक और सेल्फी सेंट्रिक फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन के बारे में ओप्पो ने कई टीजर लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. यह फोन अप्रैल 1 से अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा कंपनी ने यह भी घोषणा की के ओप्पो 3 मई में लॉन्च किया जाएगा.  

ओप्पो की इस डिवाइस में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मौजूद है. ये डुअल कैमरा 16 और 8 मेगापिक्सल है. सेकेंड्री 8 मेगापिक्सल कैमरा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है. वहीं 16 मेगापिक्सल रियर  कैमरा ऑटोफोकस फेस डिटेक्शन सपोर्ट करता है. 

 इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इस डिवाइस में 6.0 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 653 SoC प्रोसेसर है. यह डिवाइस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. यह डिवाइस एंड्रॉयड मार्शमेलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.    

वहीं ओप्पो F3 प्लस में 6 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसके साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 16 और 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है.  

इस डिवाइस में 4G VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS, माइक्रो यूएसबी स्लॉट मौजूद है. इसके अलावा यह फोन क्विक चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. इस फोन को सिर्फ 5 मिनत चार्ज करके 2 घंटे का टॉकटाइम मिलता है.

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :