Oppo F3 Plus की कीमत में हुई Rs. 3,000 की कटौती

Updated on 08-Jun-2017
HIGHLIGHTS

Oppo F3 Plus स्मार्टफ़ोन को इस साल मार्च महीने में पेश किया गया था.

Oppo F3 Plus की कीमत में Rs. 3,000 की कटौती की गई है. यह जानकारी ट्विटर पर मुंबई स्थित मोबाइल फ़ोन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी है. ट्वीट के अनुसार, Oppo F3 Plus की कीमत में Rs. 3,000 की कटौती की गई है. अब यह स्मार्टफ़ोन Rs. 27,990 की कीमत में उपलब्ध है. Oppo F3 Plus को इस साल मार्च में Rs. 30,990 की के साथ पेश किया गया था.

https://twitter.com/MAHESHTELECOM/status/872733705126760448

इस डिवाइस में 6.0 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 653 SoC प्रोसेसर है. यह डिवाइस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. यह डिवाइस एंड्रॉयड मार्शमेलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. वहीं ओप्पो F3 प्लस में 6 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसके साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 16 और 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है.  

इस डिवाइस में 4G VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS, माइक्रो यूएसबी स्लॉट मौजूद है. इसके अलावा यह फोन क्विक चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. इस फोन को सिर्फ 5 मिनत चार्ज करके 2 घंटे का टॉकटाइम मिलता है.

Connect On :