Oppo F3 Deepika Limited Edition की कीमत Rs. 19,990 है और यह 21 अगस्त से Flipkart तथा भारत में मौजूद ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
ओप्पो ने Rose Gold और Black Limited Editions के बाद अब F3 स्मार्टफोन के नए एडिशन को पेश किया है. कम्पनी ने शुक्रवार को भारत में Oppo F3 Deepika Padukone Limited Edition लॉन्च किया है. Oppo F3 Deepika Limited Edition की कीमत Rs. 19,990 है और यह 21 अगस्त से Flipkart तथा भारत में मौजूद ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट
कम्पनी अपने नए लिमिटिड एडिशन के साथ एक स्पेशल फोटो फ्रेम गिफ्ट पैकेज भी ऑफर कर रही है. यह लिमिटिड एडिशन रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध है और इसके बैक पर दीपिका का लेज़र सिग्नेचर भी एन्ग्रेव किया गया है. कम्पनी ने अपने नए लिमिटिड एडिशन फोन के लिए एक सोशल मीडिया कैम्पेन भी शुरू किया है.
याद रहे, Oppo F3 की सबसे बड़ी ख़ासियत इसका फ्रंट-फेसिंग डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें एक 16 मेगापिक्सल 1.3 इंच सेंसर मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है, और एक डबल व्यू-एंगल कैमरा मौजूद है जिसमें, 8 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है. पहला कैमरा 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस और दूसरा 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है और 105 डिग्री के फील्ड-ऑफ़-व्यू ग्रुप सेल्फी अलाउ करता है. Oppo F3 कई कैमरे फीचर्स के साथ आता है जैसे, ब्यूटी 4.0 ऐप्प, सेल्फी पनोरमा, स्क्रीन फ़्लैश और पाम शटर.
Oppo F3 डुअल-सिम (नेनो-सिम) एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित ColorOS 3.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल- HD (1080×1920 पिक्सल) इन-सेल TFT 2.5 कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है जो 401ppi पिक्सल डेंसिटी और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आती है. यह फोन 1.5GHz मीडियाटेक् MT6750T6 ओक्टा-कोर SoC, माली-T860 GPU और 4GB रैम से लैस है.