स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने बाजार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Oppo F3 Black पेश किया है. बाजार में Oppo F3 Black की कीमत Rs 19,990 रखी गई है. Oppo F3 Black वेरियंट का सिर्फ रंग ब्लैक है इसके अन्य फीचर्स सामन्य Oppo F3 के जैसे ही हैं. इस नए वेरियंट में भी Oppo F3 की तरह ही सामने की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
Oppo F3 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले पर कोर्निंग ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080p है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली T86-MP2 भी दिया गया है. इसके साथ ही फ़ोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही बता दें, इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर यूआई 3.0 मौजूद है. इसमें 3200mAh की बैटरी भी दी गई है. बात की जाये इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर तो, Oppo F3 में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें से एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. दूसरा सेंसर 120-डिग्री वाइड-एंगल पर सेल्फी ले सकता है. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. यह 4G VoLTE फीचर से लैस है. इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.1, GPS और डुअल सिम (Nano + Nano). इसका साइज़ 153.3 x 75.2 x 7.3mm और वजन 153 ग्राम है.