एक रीटेल स्टोर पर ओपो F3 और F3 प्लस स्मार्टफोन के प्रमोशनल ऐड चलाए जा रहे हैं.
ओप्पो (oppo) अपने F सीरीज के तहत डुअल कैमरा सेट अप के साथ अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इन स्मार्टफोन्स को ओप्पो (oppo) F3 और F3 प्लस नाम दिया गया है. फिलीपीन्स के एक रीटेल स्टोर पर इन दोनों फोन का प्रमोशन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इन फोन की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
माना जा रहा है कि ओप्पो F3 में 5.5 इंट HD सुपर AMOLED स्क्रीन मौजूद होगी. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 653 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. इस डिवाइस में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज होगी. यह डिवाइस एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
वहीं ओप्पो F3 प्सल में 6 इंच स्क्रीन फुल HD सुपर AMOLED होगी जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड रहेगी. इस डिवाइस में रैम 6GB हो सकती है. इंटरनल स्टोरेज इस डिवाइस में 128GB होने की उम्मीद है. इस डिवाइस में 20 और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल होने की उम्मीद है. इस डिवाइस में बैटरी 3075mAh की होगी जिसमें VOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम होने की उम्मीद है.