Oppo F29 और F29 Pro भारत में हुए लॉन्च, अब पानी में भी होगी चकाचक फोटोग्राफी, देखें प्राइस और दमदार फीचर

Oppo F29 और F29 Pro भारत में हुए लॉन्च, अब पानी में भी होगी चकाचक फोटोग्राफी, देखें प्राइस और दमदार फीचर
HIGHLIGHTS

एक फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है तो दूसरा मीडियाटेक के साथ आता है।

प्रो मॉडल को पावर देने वाली एक 6500mAh बैटरी है।

F29 मॉडल को सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।

Oppo ने भारत में अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स Oppo F29 5G और हाई-एंड वैरिएंट F29 Pro 5G को फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च कर दिया है। एक फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है तो दूसरा मीडियाटेक के साथ आता है। इसके अलावा, दोनों फोन्स में बैटरी साइज़ भी अलग हैं लेकिन दोनों ही बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। आइए इन दोनों नए ओप्पो फोन्स की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।

Oppo F29 और Oppo F29 Pro की कीमत

F29 Pro की कीमत 8GB/128GB वैरिएंट के लिए 27,999 रुपए रखी गई है। जबकि इसका 8GB/256GB वर्जन 29,999 रुपए में और 12GB/256GB मॉडल 31,999 रुपए में आया है। वहीं दूसरी ओर Oppo F29 की कीमत 8GB/128GB वैरिएंट के लिए 23,999 रुपए से शुरू होती है और 8GB/256GB मॉडल 25,999 रुपए का है।

F29 Pro स्मार्टफोन दो कलर वैरिएंट्स: मार्बल और व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसी बीच, F29 मॉडल को सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इन स्मार्टफोन्स की सेल 27 मार्च से शुरू हो रही है, जबकि प्री-ऑर्डर्स आज से ही शुरू हो गए हैं। फर्स्ट सेल में आप नो-कॉस्ट EMI और 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कुछ दिन बाद से नहीं मिलेगा मात्र 4 रुपये डेली खर्च वाला BSNL का तोडू रिचार्ज, मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग और 365 दिन की वैलिडीटी

Oppo F27 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। बेस वैरिएंट को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है, जबकि प्रो फोन को विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया है। दोनों फोन्स IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, यानि ये डिवाइसेज न केवल 30 मिनट के लिए 1.5 मीटर तक पानी में डूबे रह सकते हैं बल्कि किसी भी डायरेक्शन से गर्म-ठंडे पानी को भी झेल सकते हैं।

F29 Pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर से लैस है, जबकि बेस मॉडल में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों डिवाइसेज ColorOS 15 पर चलते हैं।

अब बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो F29 5G एक 50MP वाइड एंगल कैमरा और 50MP मोनोक्रोम कैमरा से लैस है। इसी बीच, प्रो मॉडल में 50MP वाइड एंगल कैमरा के साथ 2MP मोनोक्रोम कैमरा दिया है। सेल्फ़ी के लिए दोनों फोन्स में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है।

प्रो मॉडल को पावर देने वाली एक 6500mAh बैटरी है जो 45W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि F29 में 6000mAh बैटरी लगी हुई है जो 80W सुपरवूक चार्जिंग देती है।

यह भी पढ़ें: Chhava OTT release: विक्की कौशल की छावा से पहले OTT पर देख लें ये 4 मिलती-जुलती फिल्में, कूट-कूट कर भरा है एक्शन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo