Oppo F29 और F29 Pro आज 6500mAh तक की बाहुबली बैटरी और IP69 के साथ होंगे लॉन्च, सबसे बड़ी डिटेल्स हो गईं कन्फर्म!

Updated on 20-Mar-2025
HIGHLIGHTS

Oppo भारत में आज दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है।

इनकी कीमत मिड-रेंज कैटेगरी में रखी जाएगी।

दोनों फोन्स IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएंगे।

Oppo भारत में आज दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है। वो दो फोन Oppo F29 और F29 Pro हैं। ये दोनों ही 5G डिवाइसेज हैं और इनकी कीमत मिड-रेंज कैटेगरी में रखी जाएगी। Oppo F29 सीरीज एक बेसिक डिजाइन और बड़ी बैटरियों के साथ आएगी। ओप्पो इनमें LinkBoost और Hunter Antenna Architecture जैसी एडवांस्ड नेटवर्क टेक्नोलॉजी भी इंटीग्रेट करेगा, जिससे इसके स्मार्टफोन्स की सिग्नल स्ट्रेंथ बढ़ेगी।

Oppo F29 Series की लॉन्च डेट और संभावित कीमत

Oppo F29 सीरीज भारत में 20 मार्च, 2025 यानि आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रही है। लॉन्च के बाद Oppo F29 5G और F29 Pro 5G भारत में Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और मेनलाइन रिटेल चैनल्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत में ओप्पो F29 की कीमत 25,000 रुपए के अंदर से शुरू होगी जबकि ओप्पो F29 प्रो की कीमत 30000 रुपए के अंदर से शुरू हो सकती है। अब, कंपनी ने इन हैंडसेट्स के लॉन्च से पहले इनकी कुछ डिटेल्स की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। आइए उनके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: न करनी पड़ेगी ड्रिलिंग, न तोड़नी पड़ेगी दीवार… ये पोर्टेबल AC मिनटों में ठंडा कर देंगे घर का कोना कोना, देखें 2025 के टॉप 5 पोर्टेबल एसी

Oppo F29 और Oppo F29 Pro के स्पेक्स (कन्फर्म्ड)

Oppo F29 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC से लैस आएगा। इस डिवाइस ने AnTuTu स्कोर पर 7,40,000 पॉइंट्स प्राप्त किए हैं और यह 8GB+128GB और 8GB+256GB मेमोरी वैरिएंट्स में आएगा। इस फोन में एक 6500mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो 45W सुपरवूक चार्जिंग के साथ आएगी।

वहीं दूसरी ओर, Oppo F29 Pro 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 SoC के साथ आएगा जिसे 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का साथ मिलेगा। यह फोन एक 6000mAh बैटरी को पैक करेगा जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

दोनों फोन्स IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएंगे। इन डिवाइसेज को अंडरवॉटर फोटोग्राफी सपोर्ट करने के लिए भी टीज़ किया गया है। इसके अलावा डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स और सटीक कीमत आज लॉन्च के बाद ही सामने आएगी। लॉन्च अपडेट के लिए जुड़े रहें!

यह भी पढ़ें: Pixel 9a vs iPhone 16e: नए मिड-रेंजर्स के बीच आमने-सामने का मुकाबला, स्पेक्स-प्राइस की तुलना में कौन किस पर भारी?

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :