भारत में जल्द लॉन्च होगी OPPO F21 series, अब तक मिली है ये जानकारी
OPPO F21 series को जल्द किया जाएगा लॉन्च
मार्च 2022 में लॉन्च होंगे OPPO F21 series के तहत तीन फोंस
ओप्पो के तीनों फोंस आएंगे 5G सपोर्ट के साथ
इस हफ्ते की शुरुआत में खबर आई थी कि OPPO F21 series को 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाना है। अब यह खबर आने के कुछ दिन बाद ही सीरीज़ की लॉन्च की तारीख की चर्चा होने लगी है। चलिए जानते हैं कब ये स्मार्टफोंस रिलीज़ हो सकते हैं।
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO F21 series में OPPO F21, OPPO F21 Pro, और OPPO F21 Pro+ को पेश किया जाएगा। इससे पहले, पब्लिकेशन ने संकेत दिए थे कि डिवाइस को स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल के साथ लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इस महीने लॉन्च होने वाले हैं Xiaomi, Micromax, OnePlus, realme के ये धमाकेदार फोंस
इसके अलावा, रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों फोंस को 17 मार्च से 21 मार्च के बीच भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये फोंस OPPO F21 और OPPO F21 Pro+ होंगे।
OPPO F सीरीज़ दरअसल फ़ैशन और लाइफ स्टाइल फोकस्ड स्मार्टफोंस से लैस होती है जो भारतीय यूजर्स के लिए खासतौर से तैयार की गई है। इसलिए उम्मीद है कि स्मार्टफोंस को एक बढ़िया डिज़ाइन के साथ लाया जाएगा और यह महंगे फोंस होंगे।
यह भी पढ़ें: 3 दिसंबर को रिलीज़ हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज़, जल्दी बना लें वॉच लिस्ट
इस साल की OPPO F19 सीरीज़ में भी तीन मॉडल हैं। बेस वेरिएंट और मिड वेरिएंट 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं जबकि टॉप वेरिएंट 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है।
OPPO F21 series के तीनों फोंस को 5G सपोर्ट दिया जाएगा। इनकी कीमत Rs 20,000 से Rs 30,000 के बीच होगी।