ओप्पो F21 Pro (Oppo F21 Pro) भारत में लॉन्च हो गया है और चीनी कंपनी ओप्पो (Oppo) ने पहले ही इसे बांग्लादेश में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है।
ओप्पो एफ़21 प्रो दो वेरिएंट में आता है। एक वेरिएंट 4G सपोर्ट करता है और दूसरा 5G वेरिएंट के साथ आता है। दोनों की डिस्प्ले एक जैसी है हालांकि कैमरा के मामले में दोनों फोंस एक-दूसरे से अलग हैं। सेल्फी के लिए 4G मॉडल में 16MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हीलियो A22 SoC और 5000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 12i हुआ लॉन्च
Oppo F21 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में आया है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत Rs 26,999 है।
डिवाइस को प्री-ऑर्डर के लिए पेश कर दिया गया है और इसकी सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Oppo Enco Air 2 Pro को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत Rs 3,499 है।
Oppo F21 Pro में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में 8GB रैम दी गई है।
यह भी पढ़ें: 27 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 12 Pro, जानें अनुमानित कीमत
Oppo F21 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 2MP माइक्रोस्कोप लेंस और 2MP मोनोक्रोम लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिल रहा है।
Oppo F21 Pro कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस को ब्लुटूथ और Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है। फोन को अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 9 5G और Redmi Note 11 स्मार्टफोंस पर मिल रहा है धाकड़ डिस्काउंट, देखें कहाँ मिलेंगे सस्ते में
स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसे 33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन 4G सपोर्ट के साथ आया है।