12 अप्रैल के लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F21 Pro 4G और 5G के स्पेक्स, जानें क्या हो सकती है कीमत

12 अप्रैल के लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F21 Pro 4G और 5G के स्पेक्स, जानें क्या हो सकती है कीमत
HIGHLIGHTS

जानें Oppo F21 Pro सीरीज़ के लीक हुए स्पेक्स

क्या हो सकती है Oppo F21 Pro 4G और 5G की कीमत

12 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी Oppo F21 Pro सीरीज़

Oppo F21 Pro series को 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाना है। नई सीरीज़ में Oppo F21 Pro 4G और Oppo F21 Pro 5G फोंस शामिल हैं। लॉन्च से पहले फोन के 4G और 5G वेरिएंट ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

टिप्सटर Abhishek Yadav ने आगामी स्मार्टफोन (upcoming smartphone) की कीमत का खुलासा किया है। लीक के मुताबिक, 4G वेरिएंट का मार्केटिंग ऑपरेटिंग प्राइस (MOP) Rs 22,000 है। 5G वेरिएंट का MOP Rs 26,000 है। इसके अलावा, दोनों वेरिएंट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: TAGG ने ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच भारत में की लॉन्च

इसके अलावा, टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने दोनों आगामी फोंस के कलर की जानकारी लीक की है। उनके मुताबिक, Oppo F21 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में उतारा जाएगा। इसके अलावा, 5G वेरिएंट को कॉस्मिक ब्लैक और रेम्बो स्पेक्ट्रम कलर में पेश किया जाएगा।

इसके अलावा, यह भी खुलासा हुआ है कि फोन को 6.43 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले का साथ दिया जाएगा। 4G वेरिएंट में 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिलेगी जबकि 5G वेरिएंट में 60Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी जाएगी।

oppo f21 pro

इसके अलावा, F21 Pro 4G स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा जबकि 5G वेरिएंट स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस होगा। इसके अलावा, 5G वेरिएंट एंडरोइड 11 (android 11) पर आधारित ColorOS 12 पर काम करता है। वहीं, 4G वेरिएंट एंडरोइड 12 पर आधारित कलरOS 12.1 पर काम करेगा।  

यह भी पढ़ें: RRR के हिन्दी वर्जन ने अक्षय कुमार और अल्लु अर्जुन की इन दो बड़ी फिल्मों को भी छोड़ा पीछे, देखें डिटेल्स

लेटेस्ट लीक के मुताबिक, F21 Pro 4G भारतीय वेरिएंट इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Oppo Reno 7 4G का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

Oppo F21 Pro 4G स्पेक्स

फोन में 6.43 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा। डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन मिलेगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा।

इसके अलावा, स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 ओक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Airtel Vs Vi Vs Jio: तीनों कंपनियों ने उतारे पूरे एक महीने की अवधि वाले अपने ये नए प्लान, जानें अपने लिए बेस्ट

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो सेन्सर और 2MP डेप्थ सेन्सर होगा। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया जाएगा।

इसके अलावा, हैंडसेट एंडरोइड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करेगा। साथ ही डिवाइस में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo