ओप्पो F1s भारत में 4 अगस्त से होगा उपलब्ध, कीमत होगी Rs. 17,999: रिपोर्ट्स

ओप्पो F1s भारत में 4 अगस्त से होगा उपलब्ध, कीमत होगी Rs. 17,999: रिपोर्ट्स
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन को लेकर यूट्यूब पर ओप्पो मलेशिया के द्वारा एक विडियो पोस्ट किया गया है.

जैसा कि पहले कहा जा रहा था कि इस स्मार्टफोन को 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही अब नै खबर आ रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत Rs, 17,999 होगी और इसे भारत में 4 से 10 अगस्त के बीच में प्री-आर्डर किया जा सकेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

ओप्पो मलेशिया ने इस स्मार्टफोन को लेकर यूट्यूब पर एक विडियो पोस्ट किया है. जिसे आप यहाँ देख सकते हैं.

इसके साथ ही बात करें इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की तो बता दें कि अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन को लेकर एक लीक सामने आया था जिसके अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720p IPS डिस्प्ले के साथ 1.5Ghz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 3GB की रैम होने वाली है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. बता दें कि फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.

 

इसके अलावा इसमें 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बता दें कि फ़ोन में आपको 3075mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. साथ ही बता दें कि यह एक 4G LTE डिवाइस है. इसके अलावा अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 20,000 से Rs. 25,000 के बीच हो सकती है. अब देखना है कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत क्या होगी. हालाँकि कंपनी कई बार कह चुकी है कि यह स्मार्टफ़ोन अब तक का सबसे शानदार सेल्फी फ़ोन होने वाला है.

ओप्पो ने एक ट्वीट करके कहा है कि "Step up your selfie game! The all new #SelfieExpert #OPPOF1s is on the way. Mark your date for 3rd of august." जैसा कि आप जानते ही हैं कि यह एक सेल्फी स्मार्टफ़ोन होने वाला है. तो इसके कैमरा में काफी बदलाव किये गए हैं. अगर इसकी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफ़ोन की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन का कैमरा ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी 

सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo